Wednesday, December 29, 2021

Manjusha painting

 

Title - Sati Bihula with her hope.

Medium - Water colour on paper

Artist - Pritima Vats 

Manjusha motifs in my style. 

Thursday, November 18, 2021

Traditional manjusha painting in my style.

 


मंजूषा कला सदियों पुरानी एक ऐसी कला परंपरा है, जिसकी उत्पति बिहुला-बिषहर कथा के साथ जोड़कर देखा जाता है। लोकमान्यता है कि जब बिहुला ने अपने पति बाला के सर्पदंश उपचार के लिए एक नौका तैयार करवाई थी। उसी नौका पर बिहुला अपने पति को नदी के रास्ते से लेकर गई थी। उस नौका को उस समय के कुशल चित्रकार लहसन माली ने अपनी सूझ-बूझ से सजाया था।आज भी जब बिहुला-बिषहरी की पूजा होती है तो लोग एक मंदिरनुमा आकृति देवी को भेंट करते हैं...जिसे मंजूषा कहते हैं...और उस पर उकेरी गई कला मंजूषा कला कहलाती है। रंगों और रेखाओ का एक अदभूत ग्रामर इस कला में देखते को मिलता है...जो मानव और सांप के रिश्ते पर बहुत कुछ कहती है। 
पिछले दो दशकों से इस कला से जुड़ी रहने के बाद अब लगने लगा है कि मंजूषा कला में कुछ प्रयोग की जरूरत है...मेरी नई मंजूषा कला।

Wednesday, June 16, 2021

Manjusha art in modern form

Acrylic Colour on paper, Size- 18x24 inch. Status-Available

Jadoopatiyan Art in modern form-3

Water Colour on Paper, Size- 16x24 inch. Status- Available